डीपी क्या है ? डीपी का फुल फॉर्म : What is DP ? DP Full Form in Hindi
हैलो दोस्तों, आज में इस लेख में बात करने वाला हूं DP के बारे में, डीपी क्या है (What is DP), डीपी का फुल फॉर्म (DP Full Form in Hindi)। आप जरूर दोस्तों से सुनते है कि आज मैंने अपनी डीपी (DP) बदल दी है, तेरी डीपी (DP) सुन्दर है आदि..। लेकिन आप जानते है की Instagram, Facebook और WhatsApp पर लगाने वाले डीपी का फुल फॉर्म क्या है ?
बहुत सारे लोगों को डीपी क्या है ? और डीपी का फुल फॉर्म पता होती है, लेकिन काफी लोग भी है जिनको DP शब्द के बारे में पता नहीं होता है और ना ही डीपी का फुल फॉर्म जानते है।
अगर आप DP के बारे मे अच्छे से जानना चाहते है, तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए। आशा है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको DP के बारे में कोई भी सवाल नहीं रहेगा।
डीपी क्या है ? What is DP in Hindi
दोस्तों, DP एक छोटा शब्द (short form) है और इसकी फुल फॉर्म बहुत हो सकती है, जब कोई आपसे DP शब्द का उपयोग करेगा तब समझना होगा की वो किस चीज और Situation में DP शब्द का इस्तेमाल कर रहा है।
वैसे तो DP के अलग-अलग विषय के हिसाब से काफी सारे नाम हो सकते है, जैसे की Software Engineer के लिए DP का मतलब है Data Processing, किसी को मोबाईल से पैसे भेजने हो तो DP का मतलब Digital Payment होगा।
इस तरह DP का बहुत सारे मतलब है, लेकिन यह सब कुछ लिमिटेड लोगों तक सिमित है, क्योंकि यह सभी के लिए जानना जरूरी नहीं है।
लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इस्तेमाल समय किसी ने पूँछा डीपी क्या है या डीपी का फुल फॉर्म क्या है तब आपका जवाब होगा Display Picture.
यानि डीपी का फुल फॉर्म (DP Full Form) है "Display Picture" .
DP Full Form :-
D :- Display
P :- Picture
पहले Facebook, Instagram, Twitter और WhatsApp जैसे social media अकाउंट पर लगने वाले फोटो को Profile Picture बोलते है, लेकिन आज के समय social media अकाउंट में इस्तेमाल हुआ फोटो को Profile Picture नहीं बल्कि DP के नाम से ज्यादा बोल जाता है।
Social Media के लिए DP शब्द बहुत ज्यादा popular हो गया है, अगर अब आप किसी को बोलते है की मैंने आज WhatsApp की DP बदल ली है तब वो तुरंत समज जाएगा की आपने अपनी Display Picture या फोटो को बदल लिया है।
DP का फायदा
DP या Display Picture का बहुत बड़ा फायदा है, क्योंकि जब किसी अनजान नंबर से WhatsApp या Facebook पर message करता है तो उसके साथ उस व्यक्ति का DP लगा होता है, उस DP को ढेक कर हम व्यक्ति को तुरंत जान लेते है।
डीपी के प्रकार : Types of DP
आज के समय हर जगह Profile Picture को DP कहा जाता है, लेकिन ऐसा है जिसमे DP शब्द बहुत ज्यादा Famous है। जैसे की Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp इन social media पर ज्यादा DP शब्द का इस्तेमाल होता है।
- Facebook के लिये "Facebook DP"
- Twitter के लिये "Twitter DP"
- Instagram के लिये "Instagram DP"
- WhatsApp के लिये "WhatsApp DP"
तो दोस्तों, मैंने आपको DP के बारे में सब कुछ बता दिया है, जैसे की डीपी का फुल फॉर्म (DP Full Form) और डीपी क्या है? (What is DP), DP के फायदे क्या है आदि...।
यह लेख अच्छा लगा तो इसे Social Media जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram के द्वारा अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ