पीएचडी का फुल फॉर्म और जानकारी : PHD Full Form in Hindi
इस लेख में आप पीएचडी का फूल फॉर्म जानने के साथ-साथ PHD के बारे में अन्य केई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे की पीएचडी क्या है, पीएचडी कैसे करे, पीएचडी के लिए योग्यता आदि..।
अगर आप अभी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और चाहते है की उस पढ़ाई के बाद PhD डिग्री कोर्स में एड्मिशन लेना है तो पहले से ही आपको इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करना जरूरी है।
PhD उन लोगों के लिए करना सब से जरूरी है जो लोग कॉलेज या विश्वविद्यालय का प्रोफेससेर बनना चाहते है।
हालांकि PhD करना इतना आसान नहीं है, और इतना कठिन भी नहीं है, अगर आप मन लगा कर पढ़ाई करते है तो। इस डिग्री को सबसे हाई लेवल डिग्री माना जाता है, क्योंकि इस डिग्री के बाद आपको सम्मान तो मिलेगा ही और नौकरी पाने में आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पीएचडी क्या है ? What is PhD in Hindi
पीएचडी एक डॉक्टर डिग्री कोर्स है, इस डिग्री को सबसे हाई लेवल का माना जाता है। यह डिग्री MBBS जैसे डॉक्टर डिग्री से पूरा अलग है।
MBBS जैसी डॉक्टर डिग्री से आप मेडिकल डॉक्टर बन सकते है, और PhD करके आप बड़े बड़े कॉलगे या विश्वविद्यालय का प्रोफेससेर बन सकते है।
PhD करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाएगा जिससे आपका मान-सम्मान दूसरों लोगों से ज्यादा हो जाएगा।
PhD कोर्स पूरा करने के लिए आपको 3-5 साल का समय लगता है, अगर आप अच्छे से पढ़ाई करते है तो आप 3 साल के अंदर कोर्स पूरा कर सकते है।
हर विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स अलग अलग विषय के रहते है, आप इन विषयों में से किसी एक विषय पर एडमिशन लेकर पीएचडी पूरा कर सकते है।
PhD ऐसी डिग्री है जो करने के बाद आप सिर्फ भारत सरकार नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी देश में जाकर नौकरी कर सकते है। अगर आप दूसरे देशों में जाकर नौकरी करना चाहते है तो उसके लिए आपको इंग्लिश आना जरूरी है।
जिस विषय में आप पीएचडी करना चाहते है, उस विषय में आप ग्रेजूसएशन पूरा कर साथ ही मास्टर डिग्री भी उसी विषय पर करे ताकि PhD में उस विषय को समझने में आपको कोई प्रॉब्लेम न हो।
पीएचडी का फुल फॉर्म : Full Form of PHD in Hindi
अगर आप स्टूडेंट है तो आपको पीएचडी का फुल फॉर्म जानना जरूरी है, क्योंकि कोई पीएचडी का पूरा नाम जानने के लिए स्टूडेंट्स से ही पूछता है। अगर आप पीएचडी कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते है तो आपके लिए पूरा नाम जानना जरूरी हो जाता है।
PHD Ka Full Form :-
Doctor of Philosophy
Full Form of PHD in Hindi :-
डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी
पीएचडी कैसे करे : How to do PHD in Hindi
PhD करने के लिए आपको पहले से ही कुछ चीजों कि ध्यान में रखना होगा ताकि पीएचडी में एडमिशन लेते टाइम कोई भी दिक्कत ना हो।
PhD में एडमिशन लेने से पहले आपको किन बातों ध्यान रखना है और PhD में एडमिशन कैसे लिया जाता है उसके बारे मे आप को नीचे बताया गया है :-
- 12वीं पास करें
जिस विषय से आप पीएचडी करना चाहते है उसी विषय को 12वीं क्लास में लेने से आपको बहुत फायदा होगा, यह भी ध्यान रखे कि आप 12वीं में काम से काम 60% मार्क्स आये है।
- ग्रेजुएशन पूरा करें
12वीं क्लास पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करें। ग्रेजुएशन में उसी विषय को ले जिस से आपने 12वीं पास कि है और पीएचडी भी करना चाहते है।
ग्रेजुएशन पूरा करने में काम से काम 3 साल लगते हैं, अगर आप किसी विषय में पास मार्क्स नहीं ला पाते तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है।
ग्रेजुएशन में भी आपको अच्छे मार्क्स के साथ पास होना पड़ेगा ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
- मास्टर डिग्री करें
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको मास्टर डिग्री यानि पोस्ट ग्रेजुएशन के अप्लाई करें, ध्यान रखे की जिस विषय में आपने ग्रेजुएशन पूरा किया है उसी विषय से मास्टर डिग्री करनी होगी।
मास्टर डिग्री यानि पोस्ट ग्रेजुएशन में भी आपको अच्छे मार्क्स के साथ पास होना पड़ेगा ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
- UGC NET के लिए अप्लाई करें
यानि पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको UCG NET परीक्षा देनी होगी, कुछ साल पहले पीएचडी करने के लिए एग्जाम नहीं दें होता था, लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।
- PhD के लिए एन्ट्रेंस एग्जाम पास करें
हर विश्वविद्यालय अलग-अलग तरीके से एन्ट्रेंस एग्जाम लेती है, आप जिस विश्वविद्यालय में पीएचडी करना चाहते है उस विश्वविद्यालय में आपको एन्ट्रेंस एग्जाम देना होगा।
- PhD कि पढ़ाई पूरी करें
एन्ट्रेंस एग्जाम में पास करने के बाद आपको विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए प्रवेश मिल जाएगा, उसके बाद आप उस विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर सकते है।
पीएचडी कि पढ़ाई इतनी आसान नहीं है, इसलिए आपको अच्छे से पढ़ना होगा और पीएचडी पूरी करनी होगी।
इस प्रकार से आप पीएचडी पूरी कर सकते है, और अपना भविष्य अच्छा कर सकते है...।
:- दोस्तों मैंने आपको बताया पीएचडी क्या है, PHD का फुल फॉर्म क्या है और phd को कैसे किया जाता है। इस पोस्ट को Social Media के द्वरा अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे ताकि उन को भी पता चले कि PHD का फुल फॉर्म क्या होता है।
0 टिप्पणियाँ