New Post

6/recent/ticker-posts

बिटकॉइन क्या है? What Is Bitcoin in Hindi

जब आपसे कोई कहता है कि बिटकॉइन में invest करो, पैसे डबल हो जायेंगे लेकिन फिर आपके दिमाग में सवाल यह आता है कि आखिर यह bitcoin क्या है? और इसका मालिक कौन है?


Bitcoin क्या है?

Bitcoin एक डिजिटल currency है जो कि आज के समय में काफी महंगा है bitcoin का कोई मालिक नहीं है मतलब इसकी देख रेख कोई सरकार या संस्था नहीं करती।

Bitcoin का मालिक कौन है?

Bitcoin का मालिक अभी तो फ़िलहाल कोई नहीं है यह एक ऐसा कॉइन है जिसकी कीमते autometic घटती बढ़ती रहती है वैसे बिटकॉइन के जन्म दाता Satoshi Nakamoto को कहा जाता है। 

Bitcoin के दाम बढ़ते और घटते क्यों रहते है?

बिटकॉइन के दाम बहुत तेजी से घटते बढ़ते रहते है ऐसा bitcoin की खरीद और बिक्री के कारण होता है जब बिटकॉइन की खरीद बढ़ने लगती है तो इसकी कीमत ऑटोमेटिक बढ़ने लगती है और जब इसकी बिक्री कम होने लगती है तो इसकी कीमत घटने लगती है। 

Bitcoin कितना सुरक्षित है?

बिटकॉइन Blockchain Technology का use करता है मतलब इसके डाटा बहुत सारे कंप्यूटर में स्टोर रहता है मतलब यदि आपका डाटा एक कम्प्यूटर से हट जाता है फिर भी आपका डाटा दूसरे कंप्यूटर में स्टोर रहता है, इसका मतलब है कि आपका डाटा सुरक्षित है। 

Bitcoin आप कहाँ रख सकते है?

जब आप Bitcoin को खरीदने कि सोचे तो आपके लिए एक परेशानी होती है की हम बिटकॉइन को कहा रख सकते है पैसो को हम बैंक में रख सकते है पर बिटकॉइन को हमें digital wallet में रखना होता है। 

मै आपको यहाँ कुछ चुनिंदा wallets के नाम आपको बताने जा रहा हूँ 
  • :- BBlockchain 
  • :- Coinbase
  • :- Payeer

Indian बिटकॉइन Wallets-
  • :- Unocoin
  • :- WazirX
  • :- Zebpay

लोग बिटकॉइन का प्रयोग क्यों करते है?

लोग बिटकॉइन का प्रयोग सरकार के टैक्स से बचने के लिए करते है इसके अलावा लोग अपनी identity छुपाने के लिए भी करते है बिटकॉइन का प्रयोग ज्यादातर hackers पैसो की लेंन देन में करते है क्योंकि बिटकॉइन को कोई सरकार ट्रैक नहीं कर सकती क्योंकि इसमें bitcoin का लेन देन गुप्त रूप से होता है। 

निष्कर्ष- 

Bitcoin के फायदे है तो इसके नुकसान भी है क्योंकि इसके दाम हमेशा घटते और बढ़ते रहते है और हो सकता है की जब आपने बिटकॉइन ख़रीदा तब इसकी प्राइस ज्यादा थी और बाद में कम हो जाये बिटकॉइन का rate कम भी हो सकता है जैसा की हमने पहले ही आपको बताया की बिटकॉइन का कोई मालिक नहीं है इसलिए इसकी शिकायत भी आप कही नहीं कर सकते है।


Note – इस लेख what Is Bitcoin In Hindi में बीटकोइन पर जानकारी आपको कैसी लगी। यह आर्टिकल बिटकॉइन क्या है? अच्छा लगा हो तो इसे शेयर भी करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ