New Post

6/recent/ticker-posts

20 Tricky IAS Interview Question in Hindi

 

Tricky IAS Interview Questions in Hindi :- इंटरव्यू में पूछे गये ट्रिकी सवाल 

आपने लोगों को कहते सुना होगा कि IAS की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है । लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते है, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गये सवालों का जवाब अच्छे-अच्छे के पास भी नहीं होता । कई बार सवाल होते है काफ़ी ट्रिकी.....।



20 Tricky IAS Interview Questions in Hindi to help you Prepare
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल खोज कर लाए है, क्या आप ऐसे सवालों का जवाब देना चाहेंगे ?




Question :-  ऐसी कौन सी चीज़ है, जो खाने के लिए ख़रीदी जाती है लेकिन खायी नहीं जाती ?
Answer :-  प्लेट ।


Question :-  ऐसी क्या चीज़ है जिसके पास Head भी है और Tail भी, पर body नहीं है ?
Answer :-  सिक्का ।


Question :-  एक व्यक्ति के कितने जन्मदिन होते है ?
Answer :-  एक व्यक्ति का एक ही जन्मदिन होता है ।


Question :-  हवाई जहाज़ की सीट बेल्ट और कार की सीट बेल्ट अलग क्यों होती है ?
Answer :-  हवाई जहाज़ की सीट बेल्ट रनवे और लैंडिंग के लिए बनायी जाती है, वही कार की सीट बेल्ट दुर्घटना से बचाने के लिए होती है ।


Question :-  हम पानी क्यों पीते है ?
Answer :-  क्योंकि हम इसे खा और चबा नहीं सकते ।


Question :-  अंग्रेज़ी में One से लेकर Hundred तक A कितनी बार आता है ?
Answer :-  एक बार भी नहीं ।


Question :-  एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ है, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं ?
Answer :-  वो बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ था, उस वक्त लाहौर नहीं बसा था । इसलिए भारतीय है ।


Question :-  इंग्लिश का वो कौन सा शब्द है जो हमेशा wrong ही पढ़ा जाता है ?
Answer :-  Wrong


Question :-  यदि आप एक लाल पत्थर को पानी में फेंकते है तो वो कैसा हो जायेगा ?
Answer :-  पत्थर गीला हो जायेगा ।


Question :-  आप कितनी बार 100 में से 10 घटा सकते है ?
Answer :-  सिर्फ़ एक बार ।


Question :-  वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक ही बार आता है ?
Answer :-  वर्ष और शनिवार में ‘व’ अक्षर एक ही बार आता है ।


Question :-  सोने की उस वस्तु का नाम बताओ, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती ?
Answer :-  चारपाई । ( चारपाई सोने के लिए होती है )


Question :-  एक मेज पर, प्लेट में 2 सेब है, उसे खाने वाले 3 आदमी है तो कैसे खायेंगे ?
Answer :-  एक मेज पर और प्लेट में 2 सेब है मतलब तीन सेब है । तीनों एक-एक खा लेंगे ।


Question :-  रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्मदिन जून में है कैसे संभव है ?
Answer :-  मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ है ।


Question :-  एक आदमी 8 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
Answer :-  क्यूँकि वह रात में सोता है ।


Question :-  इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकल देते है, लेकिन वो बच जाता है । कैसे ?
Answer :-  क्यूँकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था ।


Question :-  नाग पंचमी का अपोज़िट क्या होगा ?
Answer :-  नाग डू नोट पंचमी ।


Question :-  भगवान राम ने पहली दिवाली कहाँ मनायी थी ?
Answer :-  दिवाली राम के बाद शुरू हुई ।


Question :-  मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते है ?
Answer :-  मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं ।


Question :-  आप सिर्फ़ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते है ?
Answer :-  22 + 2/2  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ